श्रीमती इंदिरादेवी मोहनलाल खंडेलवाल मेमोरियल हाय-स्कूल
सन २००९ में समाज के दानशूर व्यक्ति मा. श्री मोहनलालजी हीरालालजी खंडेलवाल इन्होने विद्यालय सक्षमीकरण हेतु सबल आर्थिक सहयोग करने का प्रस्ताव रखा था, जिसे खंडेलवाल चैरिटेबल ट्रस्ट ने मंजूरी देकर कक्षा ८ वी से कक्षा १० वी तक माध्यमिक विद्यालय को “श्रीमती इंदिरादेवी मोहनलाल खंडेलवाल मेमोरियल हाय-स्कूल” के नाम से चलाने का निर्णय लिया था,जिसे शासन द्वारा २६ अगस्त २००९ को मंजरी प्रदान की गयी l बोर्ड परीक्षा में प्रतिवर्ष कक्षा १० वी के नतीजे १००% रहे है l